ऋषभ पंत की पारी 50 साल तक याद रखी जाएगी, दिग्गज क्रिकेटर ने सराहा तो संजीव गोयनका ने भी किया सैल्यूट

ऋषभ पंत की पारी 50 साल तक याद रखी जाएगी, दिग्गज क्रिकेटर ने सराहा तो संजीव गोयनका ने भी किया सैल्यूट


Last Updated:

ऋषभ पंत ने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में फिफ्टी मारकर फैंस का दिल जीत लिया. संजय मांजरेकर ने उनकी प्रतिबद्धता की तारीफ की और इसे अनिल कुंबले की याद दिलाने वाला बताया.

ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद फिफ्टी जड़कर फैंस का दिल जीत लिया.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत ने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बैटिंग करके फैंस का दिल जीत लिया. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा जिगरा दिखाया जो अनिल कुंबले का टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी करना याद दिला गया. कुंबले ने 2002 मे टूटे जबड़े के साथ गेंदबाज करते हुए ब्रायन लारा को आउट किया था. ऋषभ पंत ने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद फिफ्टी मारी और भारत को 350 रन के पार पहुंचने में मदद की. आम क्रिकेटप्रेमी से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज ऋषभ पंत की इस पारी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में चोटिल हो गए थे. इस कारण वे 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. स्कैन के बाद पता चला कि उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है. इसके बावजूद पंत दूसरे दिन क्रीज पर लौटे और दर्द के बावजूद खेलते हुए अर्धशतक बनाया. वे 54 रन बनाकर आउट हुए.  संजय मांजरेकर ने ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, ‘जब आप इस तरह की चीजें करते हैं जैसे अनिल कुंबले का जबड़े पर पट्टी बांधकर गेंदबाजी करना तो ये इतिहास के वो पल होते हैं जिन्हें आप 50 साल बाद भी याद रखेंगे. यह दर्शाता है कि वे भारत के लिए खेलने को कितने प्रतिबद्ध हैं.’

Rishabh Pant Records: ऋषभ पंत ने दर्द में बनाए 5 रिकॉर्ड, रोहित-धोनी को पीछे छोड़ा, वीरू की बराबरी

संजय मांजरेकर ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास बात होती है, खासकर जब यह इंग्लैंड में खेला जा रहा हो. एक क्रिकेटर के तौर पर आपके ऊपर कितना ध्यान होता है. यहीं वह अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं. अगर आपको हैरानी हो रही है कि उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में वैसा प्रभाव क्यों नहीं डाला तो शायद यही वजह है. क्योंकि पंत किसी भी अन्य फॉर्मेट से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं.’

आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने भी ऋषभ पंत की पारी को सैलयूट किया है. उन्होंने एक्स पर पंत की तस्वीर पोस्ट की और उसके साथ लिखा, ‘यह सिर्फ टैलेट नहीं है. यह कैरेक्टर है जो आप मुश्किल वक्त में शो करते हैं. सैल्यूट.’



Source link