13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम और सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने PCB और ACC प्रमुख मोहसिन नकवी का ढाका पहुंचने पर स्वागत किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज ढाका में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक बैठक में वर्चुअली हिस्सा लेगा। BCCI का प्रतिनिधित्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला करेंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के वर्चुअल हिस्सा लेने या ढाका में किसी प्रतिनिधि को भेजने की स्थिति स्पष्ट नहीं है। पहले अफगानिस्तान और ओमान के बैठक में शामिल न होने की खबर थी, लेकिन अब दोनों भाग लेंगे, जबकि नेपाल BCCI की तरह वर्चुअली शामिल होगा।
एशिया कप पर फैसला संभव बैठक का प्रमुख एजेंडा एशिया कप 2025 का आयोजन है। भारत इस बार टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। हालांकि, ACC ने अभी तक टूर्नामेंट के शेड्यूल और स्थान की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सितंबर 2025 में हो सकता है। पिछले साल 2023 में भारत ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे। हाल ही में 22 पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए इस बार भी आयोजन स्थल पर चर्चा अहम होगी।

भारत का एशिया कप में दबदबा एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और अब तक यह 16 बार आयोजित हो चुका है। भारत ने सबसे अधिक 8 बार खिताब जीता है, जबकि श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे
इस साल फरवरी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी। भारत के सभी मैच UAE में कराए गए थे, यही नहीं एक सेमीफाइनल और फाइनल भी UAE में ही हुए थे। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर खिताब अपने नाम किया था।
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल पर अक्टूबर में भारत में होने वाला विमेंस वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाक की विमेंस टीम लीग में आमने-सामने होंगी। वहीं, 2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय विमेंस और पाकिस्तान विमेंस टीम लीग के दौरान भिड़ेंगी।
मुंबई हमले के बाद से द्विपक्षीय सीरीज बंद 2008 के मुंबई हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हैं। अब दोनों टीमें अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। ऐसे में जब भी भारत-पाकिस्तान मैच होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी होती हैं। ऐसे में आयोजक और ब्रॉडकास्टर भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा से ज्यादा कमाई करते हैं।
- 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया: टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे।
- 2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आया था पाकिस्तान: पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।