खंडवा वालों हो जाओ तैयार, सरकारी रेट पर मिलेगा सपनों का महल, बस 28 जुलाई से पहले कर दो अप्लाई!

खंडवा वालों हो जाओ तैयार, सरकारी रेट पर मिलेगा सपनों का महल, बस 28 जुलाई से पहले कर दो अप्लाई!


Last Updated:

Khandwa Housing Scheme: खंडवा में घर या प्लॉट खरीदना अब सपना नहीं रहा. MP हाउसिंग बोर्ड की स्कीम के तहत मिल रहे हैं सस्ते मकान, वो भी बिना दलाल और बिना भागदौड़ के. जानिए कैसे और कहाँ करें आवेदन.

खंडवा. अगर आप खंडवा में कम कीमत में घर या प्लॉट लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर किसी मौके से कम नहीं है. मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड ने खंडवा के लोगों के लिए एक खास हाउसिंग स्कीम शुरू की है, जिसमें सरकारी रेट पर मकान या प्लॉट मिल सकते हैं. खास बात ये है कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, यानी न कोई दलाल, न कोई ऑफिस के चक्कर.

कहां मिल रहे हैं ये घर?

एमपी हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (MPHIDB) ने खंडवा में तीन लोकेशनों पर ये योजना शुरू की है वत्सला विहार, किशोर नगर और एलआईजी कॉलोनी. ये लोकेशन शहर के अच्छे इलाकों में हैं और यहां मकान खासतौर पर मध्यमवर्गीय और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बनाए गए हैं. मकानों की कीमतें प्राइवेट बिल्डरों के मुकाबले काफी कम हैं, जिससे आम आदमी के लिए भी खुद का घर लेना आसान हो सके.

कैसे करें आवेदन?

इस स्कीम के लिए आवेदन करना बिल्कुल आसान है. किसी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. इच्छुक लोग सीधे mphidb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट परहाउसिंग स्कीमसेक्शन में जाकर आधार और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. अगर किसी ने पहले से आवेदन किया है, तो वो पुराने फॉर्म में बदलाव करके दोबारा सबमिट कर सकता है.

इस योजना में आवेदन की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2025 रखी गई है. यानी अगर आप भी इस स्कीम में भाग लेना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दीजिए.

क्या होगा अगर मकान नहीं मिला?

अगर आपने आवेदन किया और लॉटरी में नाम नहीं आया, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपकी आवेदन राशि उसी बैंक खाते में वापस भेज दी जाएगी, जिससे आपने पेमेंट किया था. पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या ई-स्लिप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अधिकारी क्या कहते हैं?

खंडवा के कार्यपालन यंत्री एम. एल. धाकसे ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य मध्यम और कमजोर वर्ग के लोगों को सस्ते और अच्छे घर मुहैया कराना है. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और लॉटरी से मकानों का आवंटन किया जाएगा.

अगर आप खंडवा में अपना खुद का घर लेने का सपना देख रहे हैं, तो ये मौका जरूर आज़माइए. शायद अगली बार घर आपका हो.

homemadhya-pradesh

Housing Scheme: सरकारी रेट पर मिलेगा सपनों का महल, बस 28 जुलाई से पहले करें…



Source link