जीत से 65 रन दूर रह गई यंगिस्तान, म्हात्रे ने तोड़ा वैभव का वर्ल्ड रिकॉर्ड

जीत से 65 रन दूर रह गई यंगिस्तान, म्हात्रे ने तोड़ा वैभव का वर्ल्ड रिकॉर्ड


Last Updated:

Ayush Mhatre breaks Vaibhav Suryavanshi world record: आयुष म्हात्रे ने साथ ओपनर वैभव सूर्यवंशी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आयुष की कप्तानी वाली इंडिया अंडर 19 टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत से 65 रन पीछे रह…और पढ़ें

आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड को तोड़ा. .

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को आयुष ने तोड़ दिया
  • आयुष म्हात्रे अंडीर 19 टीम में इंडिया के कप्तान हैां
  • भारतीय टीम जीत से 65 रन पीछे रह गई

नई दिल्ली. आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ अंतिम यूथ टेस्ट मैच में साथ जोड़ीदार वैभव सूर्यवंशी के विश्व कीर्तिमान को तोड़ दिया. चेम्सफोर्ड में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय कप्तान ने छक्का जड़कर वैभव के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. आयुष ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ा. बावजूद इसके भारतीय टीम जीत से 65 रन पीछे रह गई. यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया. सीरीज का पहला पहला टेस्ट भी ड्रॉ रहा था. ऐसे में यह सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई. भारतीय कप्तान ने सीरीज में 2 सेंचुरी जड़ी जबकि वैभव के लिए टेस्ट सीरीज अच्छी नहीं रही. वैभव वनडे की तरह टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं कर पाए.

हाल में अपना 18वां जन्मदिन मनाने वाले आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी के पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है. आयुष ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल यूथ टेस्ट में डेब्यू करते हुए शानदार सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में 62 गेंदों पर 104 रन बनाए थे. बाएं हाथ के ओपनर वैभव ने शतकीय पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 167.74 रही थी. अंडर 19 यूथ टेस्ट में 150 या उससे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए गए यह सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड था जो अब आयुष के नाम हो गया है. आयुष ने इस रिकॉर्ड को इंग्लैंड के खिलाफ तोड़ा है.

कितना भी प्यार छुपा लो…, लंदन में सड़कों पर रूमर्ड गर्लफ्रेड संग नजर आए युजवेंद्र चहल, ये रहा सबूत

भारत के सामने 355 का टारगेट था

इंडिया अंडर 19 टीम के सामने इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने 355 रन का टारगेट दिया था. भारतीय टीम 4 दिनी मैच के आखिरी दिन 6 विकेट पर 290 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने पहली पारी 5 विकेट पर 324 रन पर घोषित की.जवाब में भारत ने 279 रन बनाए जिसमें विहान मल्होत्रा के 120 रन और आयुष म्हात्रे के 80 रन शामिल थे. भारत की ओर से दूसरी पारी में आयुष ने शानदार शतक जड़ा जबकि वैभव शून्य के स्कोर पर चलते बने.

आयुष ने टेस्ट सीरीज में 340 रन बनाए

वनडे सीरीज में जहां वैभव सूर्यवंशी चमके वहीं टेस्ट सीरीज में आयुष म्हात्रे ने धूम मचाई. आयुष ने 4 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 340 रन बनाए. वहीं मिडिल ऑर्डर बैटर विहान मल्होत्रा ने चार पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद ससे 277 रन जुटाए. गेंदबाजी में आदित्य रावत और आरअंबरीश ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

जीत से 65 रन दूर रह गई यंगिस्तान, म्हात्रे ने तोड़ा वैभव का वर्ल्ड रिकॉर्ड



Source link