मुरैना जिले के जौरा कस्बे में बुधवार की रात चोरों ने एक के बाद एक कई दुकानों को निशाना बना डाला। सभी घटनाएं मुख्य बाजार और रिहायशी इलाकों के आसपास की हैं, जहां आमतौर पर पुलिस की रात्रिकालीन गश्त होती है। चोरी की वारदातें CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है
.
पुरानी तहसील के पास स्थित शिव पान भंडार को चोरों ने सबसे पहले निशाना बनाया। दुकान संचालक शिवकुमार स्वामी ने बताया कि चोरों ने शटर तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन अंदर खड़े बड़े फ्रिज के कारण वे भीतर नहीं घुस सके। हालांकि शटर को काफी नुकसान पहुंचा है।
चोरों ने दुकान की शटर तोड़ी।
12 हजार रुपए का माल लेकर फरार हुए चोर माधो मिस्त्री की दुकान से चोर स्टेबलाइजर की कॉइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा ले गए। दुकान संचालक नीरज कुशवाह के अनुसार, चोरी गए सामान की कीमत लगभग 12 से 15 हजार रुपये है। CCTV में चोर चोरी के बाद एक चार पहिया वाहन में सामान भरकर ले जाते दिखे।
चोरों ने पहले की रेकी, कुत्तों ने भगाया चोरों की हलचल घंसु हलवाई की दुकान, नारायण गली, जैन गली और डाक खाना रोड तक देखी गई। रात करीब 2 से 2:30 बजे तक ये लोग अलग-अलग जगहों की रेकी करते दिखे। जैन गली में पहुंचते ही वहां मौजूद कुत्तों ने भौंकना शुरू किया, जिससे चोर भाग निकले। डाक खाना रोड पर भी यही स्थिति रही, लेकिन बाद में कुत्ते अचानक शांत हो गए। संदेह है कि चोरों ने उन्हें किसी रसायन या खाने में नशा देकर निष्क्रिय किया।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की गतिविधि।
रात्रि गश्त पर उठे सवाल, सर्राफा बाजार के पास भी चोरी इन वारदातों के बाद पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। खास बात यह है कि घटनाएं सर्राफा बाजार जैसे संवेदनशील क्षेत्र के नजदीक हुईं, जहां सामान्यतः पुलिस की गश्त होती है। इसके बावजूद चोरों ने वारदातों को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए।
व्यापारी ने बोले- सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे लगातार चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों का सब्र तोड़ दिया है। व्यापारी संघ और स्थानीय दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मामले में SDOP जौरा नितिन एस. बघेल ने कहा है कि CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।