डेब्यू कर रहे गेंदबाज ने बेन डकेट से छीना शतक, 94 पर भेज दिया पवेलियन, मैनचेस्टर में काटा बवाल

डेब्यू कर रहे गेंदबाज ने बेन डकेट से छीना शतक, 94 पर भेज दिया पवेलियन, मैनचेस्टर में काटा बवाल


Last Updated:

India vs England: टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खतरनाक ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) ने फॉर्म को जारी रखा और 94 रन की बेहतरीन पारी खेली.

बेन डकेट शतक से चूक गए.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खतरनाक ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) ने फॉर्म को जारी रखा और 94 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, वह शतकीय पारी से चूक गए. उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 94 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट डेब्यू कर रहे गेंदबाज अंशुल कंबोज ने लिया और मैनटेस्टर में बवाल काट गए.

बेन डकेट शुरू से ही लय में दिखाई दे रहे थे. ऐसा एक बार भी नहीं लगा कि वह अपने लय में नहीं हैं. जैक क्रॉली के साथ शानदार शुरुआत दिलाई. क्रॉली 113 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए लेकिन बेन क्रीज पर डटे रहे. इससे पहले डकेट ने पहले टेस्ट मैच में भी शतकीय पारी खेली थी. जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया था.



Source link