हस्ताक्षर अभियान दस्तखत करते कलेक्टर।
मऊगंज जिले में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जन-जागरूकता फैलाने के लिए जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय विभाग ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने अभियान का उद्घाटन करते हुए सबसे पहले हस्ताक्षर किए और नशा
.
इस मौके पर कलेक्टर जैन ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है। इससे व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि कई अपराधों की जड़ में नशा होता है। घरेलू हिंसा और पारिवारिक विघटन के पीछे भी नशा एक प्रमुख कारण है। कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जिले को नशे से मुक्त करने में सहयोग करें।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान एसपी दिलीप कुमार सोनी।
नुक्कड़ नाटक और निबंध प्रतियोगिता होंगे
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-नारा लेखन और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हर थाना और पुलिस चौकी स्तर पर लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर राजेश मेहता, एसडीएम हनुमना रश्मि चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी हस्ताक्षर करके अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है हर व्यक्ति को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज में जागरूकता लाना। इससे एक स्वस्थ और समर्पित नागरिक समाज का निर्माण हो सकेगा।