.
जिले में उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा स्वयं उपार्जन केंद्रों का भ्रमण कर मूंग खरीदी कार्य का जायजा ले रहे हैं। मूंग उपार्जन केंद्रों पर किसानों की भीड़ और स्लॉट बुक न हो पाने की समस्याएं सामने आईं। इसके समाधान के लिए कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने निर्देश दिए कि मूंग उपार्जन केंद्रों पर प्रतिदिन तुलाई की सीमा 2 हजार क्विंटल की जाए। इससे एक ओर उपार्जन केंद्रों पर किसानों को मूंग तुलाई के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर सीमा बढ़ जाने से स्लॉट बुकिंग न होने की समस्या से किसानों को निजात मिल जाएगी।
कलेक्टर विश्वकर्मा ने सुल्तानपुर, बाड़ी, बरेली और देवरी क्षेत्र में मूंग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की और उनकी समस्याएं जानीं। वहीं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक मूंग का उपार्जन किया जाए। किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए।
सुल्तानपुर, बाड़ी, बरेली और देवरी में निरीक्षण: सुल्तानपुर में ईश्वर वेयरहाउस चांदन गोड़ा तथा वैष्णवी वेयरहाउस का निरीक्षण कर मूंग खरीदी कार्य का जायजा लिया। साथ ही मूंग की गुणवत्ता भी देखी। कलेक्टर विश्वकर्मा ने उपस्थित केंद्र प्रभारी और अमले से अब तक उपार्जित मूंग की मात्रा की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि उपार्जन नीति के अनुरूप मूंग खरीदी कार्य किया जाए। अधिकारियों को वारदाने उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग, मार्कफेड, सहकारिता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बाड़ी में शिव शक्ति वेयरहाउस बाबई और विजय विहार वेयरहाउस तहसील बाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।