वनविभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी: फरार आरोपी रूपेश गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बनाने में था शामिल – Balaghat (Madhya Pradesh) News

वनविभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी:  फरार आरोपी रूपेश गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बनाने में था शामिल – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट में वनविभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में भरवेली पुलिस ने गुरुवार को फरार आरोपी रूपेश ब्रम्हें को गिरफ्तार किया है। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है।

.

भरवेली थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि आरोपी रूपेश ब्रम्हें वनविभाग में नौकरी के नाम पर मुरैना के केमरा निवासी रामकुमार गुर्जर के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल था। इससे पहले मुख्य आरोपी सुमित ब्रम्हें और फोटोकॉपी संचालक लक्ष्मीनारायण सहारे को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने रूपेश की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में और भी लोगों के बारे में जांच जारी है और आगे भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

मामले के अनुसार, सुमित ब्रम्हें ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामकुमार से वनविभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए नगद और विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे। आरोपियों ने रामकुमार को नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर, वनविभाग की वर्दी और आईडी भी दी थी।

जब रामकुमार को आरोपियों पर शक हुआ, तो उसने भरवेली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को गिरफ्तार किए गए रूपेश ब्रम्हें को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।



Source link