सतना में पटवारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार: लोकायुक्त ने 5 हजार लेते हुए पकड़ा; जमीन के बटांकन के लिए 15 हजार मांगे थे – Satna News

सतना में पटवारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार:  लोकायुक्त ने 5 हजार लेते हुए पकड़ा; जमीन के बटांकन के लिए 15 हजार मांगे थे – Satna News


सतना जिले के नागौद में गुरुवार 24 जुलाई को लोकायुक्त पुलिस रीवा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी अमर सिंह कुशवाहा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई जनपद कार्यालय नागौद के सामने की गई, जहां लोकायुक्त की टीम पहले से निगरा

.

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि ग्राम दुबहियां, तहसील नागौद निवासी आदेश प्रताप सिंह (40 वर्ष) ने शिकायत की थी कि शहपुर हल्का में पदस्थ पटवारी अमर सिंह कुशवाहा भूमि इत्तलाबी व बटांकन के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जांच के दौरान यह सामने आया कि पटवारी पहले ही 2,500 रुपए ले चुका था।

जाल बिछाकर लोकायुक्त ने पकड़ा, नोट भी बरामद शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त एसपी सुनील कुमार पाटीदार के निर्देश पर ट्रैप टीम बनाई गई। गुरुवार को आदेश प्रताप सिंह जब पटवारी को बची हुई रिश्वत की राशि 5,000 रुपए दे रहा था, तभी मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने अमर सिंह कुशवाहा को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके हाथ से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई।

12 सदस्यीय टीम की कार्रवाई इस कार्रवाई में ट्रैप प्रभारी उप निरीक्षक उपेंद्र दुबे और डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में कुल 12 सदस्यीय टीम शामिल रही। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



Source link