Last Updated:
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जल्द ही एशिया कप में टकरा सकती हैं. एशिया कप यूएई में खेला जा सकता है, जिसकी मेजबानी बीसीसीआई करेगा.
हाइलाइट्स
- एशिया कप में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत.
- बीसीसीआई यूएई में एशिया कप की मेजबानी के लिए राजी.
- सितंबर में खेला जाएगा 8 देशों का टी20 टूर्नामेंट.
एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को करनी है. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव इसमें बाधा बन रही है. भारतीय बोर्ड पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज खेलना बंद कर रखा है. हालांकि, वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे मल्टीटीम इवेंट में दोनों टीमें टकराती रही हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत आने पर भी अलग-अलग कारणों से आशंका जताई जा रही है. बीसीसीआई ने इसका इलाज ढूंढ़ लिया है. उसने अपनी मेजबानी में सारे मैच यूएई में कराने का निर्णय लिया है.
एशिया कप की मेजबानी से जुड़े सवालों पर एसीसी (ACC) की बैठक हुई. इसमें सभी 25 सदस्य देशों ने चर्चा की. बीसीसीआई की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लिया. बैठक के बाद एसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई एशिया कप की मेजबानी यूएई में करेगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. अभी शेड्यूल पर चर्चा चल रही है.’ टूर्नामेंट 5 से 21 सितंबर के बीच खेला जा सकता है.
क्या भारत और पाकिस्तान एशिया कप में खेलेंगे?
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने गुरुवार को CNN NEWS18 को बताया, ‘एशिया कप की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी. हमारे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जी ने एसीसी की बैठक में भाग लिया. वे सदस्यों को जानकारी देंगे. आपको कुछ दिनों में आधिकारिक जानकारी मिल जाएगी.’ यह साफ है कि भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भिड़ने को तैयार हैं. अब देखना है कि यह मुकाबला ग्रुप मैच में होता है या फाइनल में.
एसीसी के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भी इस आयोजन में संभावित भारत-पाक मैच पर चर्चा करने से बचते हुए कहा, ‘हम इसे जल्द ही घोषित करेंगे. हमने बीसीसीआई से बात की है. हम कुछ मुद्दों को जल्द ही सुलझा लेंगे.’ इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत 8 देश हिस्सा लेंगे. इनमें श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं. (इनपुट पीटीआई)
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें