Last Updated:
Bhopal News: रक्षाबंधन के त्यौहार को अब करीब दो सप्ताह का समय ही बचा है. ऐसे में भोपाल से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में आना-जाना महंगा हो गया है. ट्रेन की टिकट पहले से ही वेटिंग में चल रही है. वहीं हवाई सफर के दाम भी त्योहार के चलते बढ़ गए हैं.
रक्षाबंधन या दिवाली का त्योहार जैसे ही नजदीक आता है तो ट्रेनों में सीट मिलना नामुमकिन के बराबर हो जाता है. ऐसे में हवाई यात्रा का सफर भी आपकी जेब और ज्यादा ढीली कर सकता है, क्योंकि विमान कंपनियां भी इस दौरान मौके का जमकर फायदा उठाती हैं.

यदि आप भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहते हैं या यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में जाने या आने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि विमान कंपनियों ने अपने टिकट के दाम में बढ़ोतरी कर दी है.

हालांकि महंगे किराए के बावजूद बड़ी संख्या में फ्लाइट की बुकिंग हो रही है, जो दम रक्षाबंधन से पहले काम थे. वही त्योहार के सीजन में दो से तीन गुना तक बढ़ गए हैं. साथ ही रक्षाबंधन के एक सप्ताह बाद भी लंबी छुट्टी के चलते हवाई सफर और महंगा हो गया है.

बता दें, इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को है सप्ताह के आखिर में शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार पढ़ने के साथ ही रविवार की छुट्टी होगी. ऐसे में अपने घर से दूर बड़े शहरों में रहने वाले लोग हवाई यात्रा की मदद लेते हैं.

इस मौके का फायदा हवाई कंपनियां भी जमकर उठाती हैं. वहीं त्योहार के अगले सप्ताह में शुक्रवार को 15 अगस्त की छुट्टी रहेगी. साथ ही 16 अगस्त को शनिवार के दिन जन्माष्टमी और 17 अगस्त को रविवार पड़ रहा है.

ऐसे में लगातार तीन दिन की छुट्टी के साथ ही हवाई कंपनियों ने अपने टिकट के दाम में खासी बढ़ोतरी की है. यदि दाम की बात करें तो नया किराया राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल टर्मिनल नई दिल्ली तक टिकट के दाम 3,290 से लेकर 12,235 रुपए तक पहुंच जा रहे हैं.

वहीं राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल से छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल टर्मिनल मुंबई तक टिकट के दाम 4,100 से लेकर 12,989 रुपए तक पहुंच गए हैं. वहीं 17 अगस्त को यही रेट 9,224 से लेकर 22,700 तक दिखा रहे हैं.

यदि राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल से केम्पेगोडा इंटरनेशनल टर्मिनल बेंगलुरु तक टिकट के दाम 4,928 से लेकर 9,275 रुपए तक पहुंच गए हैं. साथ ही 17 अगस्त को यही रेट 7,454 से लेकर 17,578 तक पहुंच गए हैं.