India-UK Free Trade Agreement: 6 करोड़ की कार 3 करोड़ में, बाइक भी होंगी बेहद सस्ती, समझ लीजिए FTA का पूरा गणित

India-UK Free Trade Agreement: 6 करोड़ की कार 3 करोड़ में, बाइक भी होंगी बेहद सस्ती, समझ लीजिए FTA का पूरा गणित


Last Updated:

India-UK Free Trade Agreement: भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते से लक्जरी कारों की कीमतें घटेंगी. Jaguar, Land Rover, Rolls-Royce, Bentley, Aston Martin और McLaren को फायदा होगा. Triumph बाइक्स भी सस्ती होंगी.

हाइलाइट्स

  • भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते से लक्जरी कारें सस्ती होंगी.
  • Jaguar, Land Rover, Rolls-Royce, Bentley की कीमतें घटेंगी.
  • Triumph बाइक्स की कीमतें भी कम होंगी.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन में ऐतिहासिक भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (India-UK Free Trade Agreement) पर हस्ताक्षर करने के लिए हैं, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करना और रोजगार को बढ़ावा देना है. इस FTA से सबसे बड़ा फायदा लक्जरी कार निर्माताओं जैसे Jaguar, Land Rover, Rolls-Royce, Bentley, Aston Martin और McLaren को होगा. इन वाहनों की आसमान छूती कीमतें गिर जाएंगी क्योंकि भारत इंपोर्ट ड्यूटी को 100% से घटाकर 10% कर देगा.

लक्जरी कार खरीदारों ने बुकिंग पर लगाई रोक
इस दौरान कई लक्जरी कार खरीदारों ने बुकिंग पर रोक लगा दी है. डीलरशिप्स निराश हैं क्योंकि अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि ये नए कम शुल्क कब और कैसे लागू होंगे. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लगभग सभी प्रमुख लक्जरी ब्रांड्स उपलब्ध हैं, जिनमें Tata Motors के स्वामित्व वाले Jaguar और Land Rover, McLaren, Bentley और Rolls-Royce शामिल हैं. प्रसिद्ध स्पोर्ट्स कार निर्माता McLaren ने 2022 में भारत में अपना डेब्यू किया और अपना पूरा पोर्टफोलियो पेश किया. कल्पना कीजिए कि 5.91 करोड़ रुपये की McLaren 750S को 3 करोड़ रुपये से कम में खरीदना.

6 करोड़ की कार 3 करोड़ में
नए FTA के तहत, कई भारतीय कार प्रेमी अब सपने देखना बंद कर सकते हैं और Bentley Bentayga और Rolls-Royce Cullinan जैसी अल्ट्रा-लक्जरी SUVs खरीदने की प्लानिंग अब ज्यादा रियलिस्टिक है, जिनकी वर्तमान कीमत क्रमशः 6 करोड़ रुपये और 12 करोड़ रुपये है, जो लगभग 3 करोड़ रुपये और 6 करोड़ रुपये है. FTA एक कोटा सिस्टम भी पेश करेगा जो ये एंश्योर करेगा कि टैक्स में कटौती कुछ वाहनों तक ही सीमित रहेगी, और यह पेट्रोल-डीजल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अलग-अलग होगी.

Triumph बाइक्स भी होंगी सस्ती
Triumph Motorcycles लंबे समय से भारत में है, और इसकी प्रीमियम रेंज यूके में बनाई जाती है. CBU (पूरी तरह से बिल्ट यूनिट) के रूप में इंपोर्ट होने के कारण, Rocket 3 Storm और ADV, Tiger 1200 जैसी प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों की कीमत क्रमशः 22.49 लाख रुपये और 19.39 लाख रुपये है. मोटरसाइकिल लवर्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि FTA इन ऊंची कीमतों को भी कम कर देगा.

homeauto

6 करोड़ की कार 3 करोड़ में, बाइक भी होंगी बेहद सस्ती, समझिये FTA का पूरा गणित



Source link