मप्र में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली में सभी जिलों के अध्यक्षों के लिए भेजे गए नामों की स्क्रूटनी हो चुकी है। अब 30 जुलाई या अगस्त के पहले सप्ताह में सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
.
बता दें कि मप्र में कांग्रेस संगठन के 70 जिले हैं। इनमें 55 शहरी और 15 ग्रामीण जिले शामिल हैं। इनमें से 5 जिले अभी खाली हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि नई सूची में 40 से 50 वर्ष के अध्यक्ष अधिक होंगे। इनमें ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी गई है, जो जमीनी स्तर पर जनता के मुद्दे उठाते रहे हैं। इनके लिए रायशुमारी के साथ इनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी आधार बनाया गया है।