एक तिहाई कीमत में उतार दी स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार, प्राइस रेंज देख टेस्ला को आ गया पसीना

एक तिहाई कीमत में उतार दी स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार, प्राइस रेंज देख टेस्ला को आ गया पसीना


Last Updated:

लीपमोटर ने नई इलेक्ट्रिक मिडसाइज सेडान B01 लॉन्च की है, जिसकी कीमत चीन में 10 लाख रुपये है. यह टेस्ला मॉडल Y से सस्ती है और 650 किमी तक की रेंज देती है. डिलीवरी चीन में इस महीने शुरू होगी.

हाइलाइट्स

  • लीपमोटर ने नई इलेक्ट्रिक सेडान B01 लॉन्च कर दी है.
  • लीपमोटर B01 की कीमत चीन में 10 लाख रुपये से शुरू.
  • B01 का टॉप मॉडल 650 किमी तक रेंज ऑफर करता है.
नई दिल्ली. स्टेलेंटिस के स्वामित्व वाली ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी लीपमोटर अपने पोर्टफोलियो को ग्लोबल लेवल पर एक्सटेंड किया जा रहा है, इसके तहत ब्रांड ने एक नई इलेक्ट्रिक मिडसाइज सेडान लॉन्च की है जो टेस्ला के मॉडल 3 जैसे फीचर्स ऑफर करती है, लेकिन इसकी कीमत आधे से भी कम है. आइए डिटेल में जानें.

सिर्फ 10 लाख है कीमत
Leapmotor B01 एक फीचर लोडेड सेडान है, जिसकी कीमत चीन में 89,800 युआन (यूएस $12,542) से शुरू होती है, रुपये में ये कीमत सिर्फ 10,86,007 है. जो कि भारत में टेस्ला मॉडल Y की कीमत से बहुत कम है. आधी से भी कहीं कम. इंडियन मार्केट में टेस्ला मॉडल Y की कीमत 61 लाख से शुरु है. यानी एक टेस्ला की कीमत में 6 Leapmotor B01 खरीदी जा सकती हैं.

टेस्ला के लिए चुनौती
लीपमोटर दुनिया के कई बाजारों में ये कार लॉन्च करने वाली है. इससे टेस्ला के लिए चुनौती खड़ी हो सकती है. चीन और यूरोप के बाजारों में पहले से ही काफी संघर्ष कर रही है. BYD से इसको इन सभी बाजारों में कड़ी टक्कर मिल रही है. “हम ग्राहकों की मांग के लिए एक उत्कृष्ट, किफायती मास मार्केट कार दे रहे हैं,” लीपमोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष काओ ली ने गुरुवार को हांग्जो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा. “हमें विश्वास है कि नई कार ने बाजार की अपेक्षाओं को काफी हद तक पार कर लिया है.”

कब शुरू होगी डिलिवरी?
कंपनी अपने डोमेस्टिक मार्केट चीन के ग्राहकों को इसी महीने से डिलीवरी शुरू होगी, लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया कि नई कार विदेशों में कब बेची जाएगी. लीपमोटर ने अपने अडवांस आर्किटेक्चर, जिसे लीप 3.5 के नाम से जाना जाता है, के आधार पर नए मॉडल को तैयार किया है, जो स्मार्ट ड्राइविंग और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है.

650 किमी तक रेंज
बी01 के पांच वेरिएंट्स की ड्राइविंग रेंज 430 किमी से 650 किमी तक है, जिसमें टॉप-एंड मॉडल की कीमत 119,800 युआन है. बैटरियां 18 मिनट की चार्जिंग में लगभग 300 किमी की माइलेज ऑफर कर सकती हैं.

homeauto

एक तिहाई कीमत में उतार दी स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार, टेस्ला को आ गया पसीना



Source link