Last Updated:
Joe Root challenging Sachin Tendulkar legacy : रवि शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड को जो रूट के पास सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन के अंत में 11 रन पर नाबाद लौटे. 157 टेस्ट में उनके नाम अब 13,270 रन हो गए हैं. मौजूदा सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट पांचवें स्थान पर हैं. अगर तीसरे दिन के खेल में वो सेंचुरी ठोक देते हैं और 110 रन बना लें तो एक साथ तीन दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं. इंग्लिश बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (13,288) से सिर्फ 19 रन पीछे, जैक्स कैलिस (13,289) से 20 रन दूर और रिकी पोंटिंग (13,378) से 109 रन पीछे.
.
उन्होंने कहा, “उसकी उम्र देखो. मैचों की संख्या देखिए. उसने 157 खेले हैं. तो आप कल्पना करेंगे कि वह तीन टेस्ट मैचों में तीन से आगे निकल जाएगा. और फिर उसके पास लगभग 40 टेस्ट मैच हैं. सचिन ने 200 टेस्ट खेले हैं. रूट ने 160 खेले हैं. वह अभी भी युवा है. उसके पास चार साल का क्रिकेट है. जो उनको और तेंदुलकर को अलग करेगा वह लगभग 3,000 रन होंगे.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें