मारपीट की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।
देवास में फर्जी फेसबुक आईडी से भड़काऊ और अभद्र पोस्ट करने के आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने आरोपी हर्ष वर्मा के साथ मारपीट की कोशिश की।
.
पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर आरोपी को बचा लिया। मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने कई लोगों पर अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। जिनमें राजू खान, विरेन्द्र ठाकुर, चिन्दु उर्फ इन्द्रजीत, अजय ठाकुर, रूपेश चौरसिया, नरेन्द्र वांडके, नितेश प्रजापति, राहुल दायमा, भावेश मराठा और सचिन भोंसले शामिल हैं।
इनके खिलाफ दर्ज किया गया मामला इसके अलावा दुर्गेश चिल्लोरिया, हेमंत कहार, शुभम चौहान, शैलेन्द्र, सोनू उर्फ दिपेश, रजनीश परमार, आयुष वर्मा, विमल शर्मा और पूर्व पार्षद मनोज राय के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
अजय पहाडिया, पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी, प्रथ्वी सिंह बना, अभिषेक गोस्वामी, परम खरे, बाबु यादव, राजा अकोदिया, सचिन जोशी, हिमांशु राजोले, सुनील यादव, राज्यवर्धन यादव, चिन्टू रघुवंशी, दीपेश परिहार, पार्षद महेश फुलेरी और हरिओम माली के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया है।