टीकमगढ़ में शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर: लोगों ने वीडियो बनाकर डीईओ को भेजा, शिक्षक सस्पेंड – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर:  लोगों ने वीडियो बनाकर डीईओ को भेजा, शिक्षक सस्पेंड – Tikamgarh News


टीकमगढ़ के सरकारी प्राइमरी स्कूल बरेठी में एक शिक्षक सुखलाल सौर नशे की हालत में स्कूल पहुंचा। वहां उसने बच्चों से अभद्रता की।

.

मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। इसमें शिक्षक सुखलाल सौर बच्चों से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। यह वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा।

जिला शिक्षा अधिकारी हनुमत सिंह चौहान ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने आदेश में कहा कि शिक्षक का यह कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम 3 एवं 10 के विपरीत है।

संकुल प्राचार्य उमावि लिधौरा से वीडियो की पुष्टि कराई गई। निलंबन काल में शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ रहेगा। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।



Source link