शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बे में गुरुवार शाम बारहद्वार नदी में नहाने गया 25 वर्षीय सोनू जाटव लापता हो गया। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने रन्नौद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीईआरएफ को मामले की जानकारी दी। शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे एसडीईआरएफ की रेस्क्यू टीम नदी पर पहुंची। टीम ने नदी के विभिन्न हिस्सों में खोजबीन अभियान चलाया।
कल फिर खोज अभियान चलाएगी एसडीईआरएफ हालांकि, अंधेरा होने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। अंधेरे के कारण शुक्रवार शाम को सर्च अभियान स्थगित करना पड़ा। पुलिस और रेस्क्यू टीम शनिवार सुबह फिर से खोज अभियान शुरू करेंगी।
घटना के बाद से परिजनों की हालत बेहद दयनीय है। पुलिस का कहना है कि युवक के नदी में डूबने की आशंका है। रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है और शनिवार सुबह से पुनः खोजबीन शुरू की जाएगी।