बैंक के अंदर शिक्षक के 50 हजार ले गए चोर: शिवपुरी में बुजुर्ग के थैले से निकाले रुपए; सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो लोगों पर शक – Shivpuri News

बैंक के अंदर शिक्षक के 50 हजार ले गए चोर:  शिवपुरी में बुजुर्ग के थैले से निकाले रुपए; सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो लोगों पर शक – Shivpuri News


शिवपुरी के खनियांधाना कस्बे की एसबीआई बैंक में शुक्रवार दोपहर एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, जब एक शासकीय शिक्षक सुरेंद्र कुमार जैन के बैग से 50 हजार रुपए नकद और जरूरी दस्तावेजों से भरी थैली अज्ञात चोर उठा ले गए। यह घटना बैंक के अंदर ही हुई और पूरी

.

पैसे निकालने के बाद हुई चोरी खनियांधाना निवासी शिक्षक सुरेंद्र कुमार जैन दोपहर करीब 1 बजे एसबीआई बैंक पहुंचे और एक लाख रुपए निकाले। इसमें से 50 हजार रुपए उन्होंने जेब में रख लिए, जिन्हें वे पास की ग्रामीण बैंक में जमा करने जा रहे थे। बाकी 50 हजार रुपए, पासबुक और दस्तावेज एक थैली में डालकर अपने बैग में रख दिए।

ग्रामीण बैंक में पता लगा चोरी हुई जब शिक्षक ग्रामीण बैंक पहुंचे और जमा करने के लिए बैग से पैसे निकालने लगे, तो देखा कि थैली गायब थी। वे तुरंत वापस एसबीआई बैंक पहुंचे और बैंक प्रबंधन को सूचना दी। बैंक द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो युवक संदिग्ध गतिविधियों में नजर आए, जो शिक्षक के आसपास मंडरा रहे थे। शिक्षक ने फुटेज के साथ थाना खनियांधाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

टीआई गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया

फुटेज में दिखने वाले युवक स्थानीय नहीं लग रहे, संभवतः बाहरी हैं। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

QuoteImage



Source link