भोपाल में मवेशी से टकराकर युवक की मौत: ईटखेड़ी इलाके की घटना, पुलिस ने शुरू की जांच – Bhopal News

भोपाल में मवेशी से टकराकर युवक की मौत:  ईटखेड़ी इलाके की घटना, पुलिस ने शुरू की जांच – Bhopal News



भोपाल में बाइक सवार सड़क पर बैठे मवेशी से टकराकर घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

.

ईटखेड़ी थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रोड़िया गुनगा निवासी नर्मदा प्रसाद पुत्र गोपीलाल (40) मेहनत-मजदूरी करते हैं। गत 16 जुलाई की रात वह किसी काम के सिलसिले में बाइक लेकर निकला था। जब वह निपानिया जाट के पास मेन रोड से गुजर रहा था। तभी उसकी बाइक बीच सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गई, जिससे बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया था।

नौ दिन चले इलाज के बाद मौत

हादसे के बाद घायल युवक को उसके परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर हालत में सुधार न होने पर उसी रात एम्स रेफर किया गया था। यहां पर नौ दिन तक चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।



Source link