सिवनी में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार देर शाम दबिश देकर 11 शराबियों को पकड़ा और उन पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
.
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा बायपास और दल सागर के पास कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर घेराबंदी की और दबिश देकर 11 शराबियों को पकड़ा। सभी शराबियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
शराबी को वाहन में बैठाते पुलिसकर्मी।
पकड़े गए शराबी
पंकज तिवारी (27), दिलीप विश्वकर्मा (38), पवन सूर्या (30), तेजलाल दाहिया (29), गजमोहन भलावी (38), मनीष अहरवार (27), अखिलेश चौधरी (40), सौरभ भारती (27), हर्षिल पटेल (27), पंकज कुशवाहा (30) और विशाल यादव (29) शामिल हैं।