Gwalior News: दोस्त के पिता के सिर में मार दी गोली, रात 12 बजे हत्या, सुबह एनकाउंटर, एक पकड़ा गया

Gwalior News: दोस्त के पिता के सिर में मार दी गोली, रात 12 बजे हत्या, सुबह एनकाउंटर, एक पकड़ा गया


Last Updated:

Gwalior Murder News: ग्वालियर में देर रात तीन युवकों ने दोस्त के पिता की ही हत्या कर दी. पुलिस ने कुछ देर बाद एक आरोपी को पकड़ लिया. जानें माजरा…

गिरफ्तार आरोपी.

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में दोस्त के पिता की हत्या से सनसनी
  • पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर के बाद पकड़ा
  • हत्या के पीछे आपसी रंजिश और विवाद मुख्य वजह
रिपोर्ट: सुशील कौशिक

ग्वालियर के किशनबाग इलाके में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. बेटे के दोस्तों ने मिलकर उसके पिता राम स्वरूप तोमर के सिर में गोली मार दी. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. ये वारदात देर रात करीब 12 बजे की है. बताया जा रहा कि मृतक राम स्वरूप (पुलिस हवलदार का भाई) ने बेटे के दोस्तों को फटकार लगाई थी, क्योंकि वे उसके बेटे को बिगाड़ रहे थे. इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने गुस्से में आकर राम स्वरूप की हत्या कर दी.

रात में हत्या, सुबह तक एक गिरफ्तार
सनसनीखेज हत्याकांड में अंकित शर्मा, गौरव तोमर और हिमेश के नाम सामने आए हैं. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों का मृतक के साथ ज़मीन को लेकर भी विवाद चल रहा था, जिससे रंजिश गहरी हो गई थी. घटना के बाद बहोड़ापुर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और सुबह ही पुलिस को बड़ी सफलता मिल भी गई. तीन में से एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद हुई.

गौरव ने भी चलाई गोली
पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में सुबह 5 बजे शंकरपुर स्टेडियम के पास आरोपी गौरव तोमर का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ. पुलिस को देखते ही गौरव ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से गौरव घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गौरव के अन्य साथियों की भी तलाश जारी है.

इलाके में दशहत का माहौल
राम स्वरूप की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है. घटना के पीछे आपसी रंजिश और बेटे को बिगाड़ने के आरोप को मुख्य वजह माना जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द अन्य आरोपियों को भी पकड़ने का दावा कर रही है.

homemadhya-pradesh

दोस्त के पिता के सिर में मारी गोली, रात 12 बजे हत्या, सुबह एनकाउंटर, 1 पकड़ाया



Source link