MP News: अगले महीने से गेहूं ज्यादा… चावल कम, राशन आवंटन के नियम बदले, जानें सरकारी आदेश

MP News: अगले महीने से गेहूं ज्यादा… चावल कम, राशन आवंटन के नियम बदले, जानें सरकारी आदेश


Last Updated:

MP Ration News: मध्य प्रदेश के राशन हितग्राहियों को अब 75% गेहूं और 25% चावल मिलेगा. खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आदेश जारी किया है. अगले महीने से नई व्यवस्था लागू होगी.

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में राशन में 75% गेहूं और 25% चावल मिलेगा
  • अगले महीने से नई राशन आवंटन व्यवस्था लागू होगी
  • राशन में गेहूं की खपत बढ़ाने के लिए नया आदेश जारी
Sagar News: मध्य प्रदेश के राशन हितग्राहियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब उन्हें चावल की अपेक्षा ज्यादा गेहूं मिलेगा. नई आवंटन के तहत 75% गेहूं और 25% चावल दिया जाएगा. भारत सरकार के खाद्य मंत्री ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. अभी तक राशन हितग्राहियों को 40% गेहूं और 60% चावल का आवंटन मिल रहा था. इसकी वजह से हितग्राही चावल लेकर तो आते थे, लेकिन खुले बाजार में बेच देते थे.

अब गेहूं ज्यादा चावल कम
इसका बड़ा कारण ये कि मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में लोग गेहूं पसंद करते हैं और सबसे ज्यादा खपत भी इसी की होती है. बुंदेलखंड, विंध्य, बघेलखंड सहित अन्य क्षेत्रों में लोग गेहूं खाते हैं. लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि चावल के बदले उन्हें गेहूं ही दिया जाए. चावल बेचने को लेकर लगातार प्रदेश के खाद्य मंत्री को शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से इस बारे में बात की.
अगले महीने से व्यवस्था लागू
महज तीन दिन के अंदर उन्होंने इस पर अमल किया और नए आवंटन प्रक्रिया को लेकर आदेश जारी कर दिया. राशन आवंटन की नई प्रक्रिया लागू होने की वजह से अब मध्य प्रदेश को हर महीने एक लाख मीट्रिक टन अधिक गेहूं केंद्र सरकार से मिलेगा. मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि अब मध्य प्रदेश में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल का वितरण किया जाएगा. अगले महीने से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी.

हर महीने इतना अनाज आएगा
वहीं, अगर कोई हितग्राही 5 किलो में से 5 किलो राशन के रूप में गेहूं लेना चाहता है तो यह भी उसे दिया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में अभी 72787 मीट्रिक टन चावल और 218362 मीट्रिक टन गेहूं का वितरण किया जा रहा है. हर महीने 291149 मीट्रिक टन अनाज का आवंटन हितग्राहियों को किया जाता है.

homemadhya-pradesh

MP News: अगले महीने से गेहूं ज्यादा… चावल कम, राशन आवंटन के नियम बदले



Source link