RCB से छिनेगी आईपीएल मैचों की मेजबानी! बेंगलुरू में भगदड़ के बाद लगा झटका, घर में खेलने को तरस जाएंगे कोहली…

RCB से छिनेगी आईपीएल मैचों की मेजबानी! बेंगलुरू में भगदड़ के बाद लगा झटका, घर में खेलने को तरस जाएंगे कोहली…


Last Updated:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल जीतने के जश्‍न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी. इसके चलते आरसीबी से बेंगलुरू में आईपीएल मैचों की मेजबानी छीनी जा सकती है.

आरसीबी के आईपीएल जीतने के जश्‍न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी.
नई दिल्ली. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बाद बड़ा झटका लग सकता है. यह भगदड़ आरसीबी के आईपीएल जीतने के जश्‍न के दौरान मची थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी. अब इस मामले की जांच में बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को असुरक्षित करार दिया गया है. इसके चलते आरसीबी से अगले साल होने वाले आईपीएल के मैचों की मेजबानी छिन सकती है.

चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई इस भगदड़ का मामला कोर्ट तक पहुंचा था. इसके बाद कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा कमीशन गठित की थी. क्रिकइंफो के मुताबिक जांच आयोग ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों की मेजबानी के लिए असुरक्षित घोषित कर किया है. रिपोर्ट में पाया गया कि स्टेडियम के भीतर 100 से भी कम पुलिसकर्मी तैनात थे. स्टेडियम के बाहर जब विक्ट्री परेड में आरसीबी के फैंस की भारी भीड़ उमड़ी, तब भी वहां पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं थे. इसके अलावा आयोजन स्थल पर कोई एम्बुलेंस नहीं थी. कर्नाटक सरकार आरसीबी के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति इस महीने की शुरुआत में दे चुकी है. ऐसे में आरसीबी का संकट में फंसना तय लग रहा है.

आरसीबी ने इस साल 3 जून को खेले गए आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को हराया था. यह 18 साल के आईपीएल इतिहास में पहला मौका था जब विराट कोहली की टीम चैंपियन बनी थी. रजत पाटीदार की कप्तानी में चैंपियन बनने के बाद आरसीबी फ्रैंचाइजी ने बेंगलुरू में विक्ट्री परेड निकालना तय किया. इसके लिए देर रात सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई. अगले दिन जब आरसीबी की टीम अहमदाबाद से बेंगलुरू पहुंची तो सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ चुकी थी. उधर, बेंगलुरू पुलिस ने आरसीबी को विक्ट्री परेड निकालने की इजाजत नहीं दी. पुलिस का कहना था कि इतने कम वक्त में तैयारी संभव नहीं हैं लेकिन तब तक आरसीबी के फैंस सड़कों पर आ चुके थे. जब हजारों फैंस एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर पहुंचे तो हालात बिगड़ गए और भगदड़ मच गई.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

RCB से छिनेगी आईपीएल मैचों की मेजबानी! बेंगलुरू में भगदड़ के बाद लगा झटका



Source link