आ जा तुझको पुकारे मेरा प्यार… गाना गाकर रेलवे ब्रिज से कूदा पति, देखते रहे लोग

आ जा तुझको पुकारे मेरा प्यार… गाना गाकर रेलवे ब्रिज से कूदा पति, देखते रहे लोग


Last Updated:

Gwalior News : ग्वालियर में एक फिल्मी सीन जैसी घटना सामने आई जब पत्नी से झगड़े और जुदाई के ग़म में एक पति ने आत्महत्या का प्रयास किया. शराब के नशे में धुत मुकेश अहिरवार नामक व्यक्ति ने 35 फीट ऊंचे रेलवे ओवरब्रि…और पढ़ें

ग्‍वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

हाइलाइट्स

  • शराब के नशे में रेलवे ओवर ब्रिज पर चढ़कर गाना गाया.
  • आ जा तुझको पुकारे मेरा प्यार, गाते-गाते कूद गया युवक.
  • 35 फीट ऊंचाई से गिरकर भी आईं मामूली चोट.
सुशील कौशिक
ग्वालियर.
‘आ जा तुझको पुकारे मेरा प्यार…’ ये फिल्मी गाना उस वक्त हकीकत बन गया जब ग्वालियर में एक युवक ने अपनी पत्नी के ग़म में रेलवे ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. गनीमत रही कि 35 फीट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद उसे केवल मामूली चोटें आईं. घटना ग्वालियर के बिरला नगर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज की है. यहां शनिवार को मुकेश अहिरवार नाम का युवक अचानक ब्रिज पर चढ़ गया और जोर-जोर से बॉलीवुड गाना गाने लगा. गाना था– ‘तुझको पुकारे मेरा प्यार…’. लोग हैरान थे लेकिन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही मुकेश ने नीचे रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी. ये नजारा देखकर लोगों के हाथ पैर फूल गए. घबराए लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

इधर, घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और मुकेश को ट्रैक से हटाकर अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने बताया कि मुकेश कोई गंभीर चोट नहीं है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. आरपीएफ की पूछताछ में मुकेश ने बताया कि शुक्रवार रात उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई.

फर्जी ID केस में देवास कोर्ट में मारपीट, BJP नेताओं पर FIR, पुलिस बोली– कोई अरेस्ट नहीं

गाना गाते हुए रेलवे ओवर ब्रिज पर जा पहुंचा
मुकेश ने कहा कि मेरी पत्‍नी मुझसे नाराज हो गई जबकि मैं उससे बहुत प्‍यार करता हूं. उसके जाने के बाद मैंने शराब पी और सोने की कोशिश की, लेकिन मुझे नींद नहीं आई. उसने रातभर उसकी तस्वीर हाथ में लेकर रोते हुए गुजारी, लेकिन जब वो सुबह तक नहीं लौटी तो फिर खूब शराब पी और आत्महत्या का फैसला किया. मैं गाना गाते हुए रेलवे ओवर ब्रिज पर जा पहुंचा. मुझे उम्‍मीद थी कि मेरी पत्‍नी शायद घर आ जाए और पड़ोसी उसे बताएंगे कि मैं रेलवे ओवर ब्रिज पर हूं तो शायद वह यहां आकर मुझे पुकारेगी. लेकिन नशे में देखा यह एक सपना ही था.  मैं हताश होकर ब्रिज से नीचे कूद गया.

ऊंचाई से छलांग लगाने के बावजूद जीवित बच जाना चमत्कार से कम नहीं
पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को आत्महत्या की कोशिश मानते हुए मुकेश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इस घटना ने रेलवे ओवरब्रिज और प्लेटफॉर्म सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं. इतनी ऊंचाई से छलांग लगाने के बावजूद जीवित बच जाना चमत्कार से कम नहीं है. मुकेश ने कहा कि मुझे पहले का होश नहीं है क्‍योंकि मैं शराब के नशे में था. मुझे सिर्फ इतना याद है कि मैं फिल्‍म का गाना गा रहा था.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

आ जा तुझको पुकारे मेरा प्यार… गाना गाकर रेलवे ब्रिज से कूदा पति, देखते रहे लोग



Source link