इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक ने कुत्ते को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस मामले में पीपल फॉर एनीमल्स इंदौर की पदाधिकारी ने थाने में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कराई ह
.
बता दे कि ये मामला शनिवार को हुआ। पीपल फॉर एनीमल्स की प्रियांशू जैन ने बताया कि शनिवार दोपहर को उन्हें फोन आया कि एक ट्रक के ड्राइवर ने उमेश नगर चाणक्यपुरी चौराहे के सामने एक कुत्ते पर गाड़ी चढ़ा दी है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और कुत्ते को लेकर सरकारी पशु चिकित्सालय छावनी गए, जहां उसका पीएम के लिए रखकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।
तस्वीरों में देखिए घटनाक्रम
ट्रक चालक लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाते हुए कुत्ते पर गाड़ी चढ़ा दी।

ट्रक चढ़ने से कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और चला गया।
घटनाक्रम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
इंदौर में पालतू कुत्ते के सिर पर फर्शी फोड़ी:बुजुर्ग महिला ने रोका तो कहे अपशब्द, सामने आया VIDEO

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना इलाके में पालतू कुत्ते के ऊपर पत्थर (फर्शी) से हमला करने का मामला सामना आया है। इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मलिक की शिकायत पर पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर