जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, कैफ के बयान से मची खलबली

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, कैफ के बयान से मची खलबली


Last Updated:

Jasprit Bumrah to announce retirement from Test cricket soon : पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की जिसने तमाम फैंस को हैरान कर दिया. उनका कहना है कि जल्दी ही ये स्टार ट…और पढ़ें

मोहम्मद कैफ का मानना है जसप्रीत बुमराह जल्दी ही टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पहली पारी में वो गेंदबाजी करने के दौरान सहज नजर नहीं आए. मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी पूरी ताकत नहीं दिखाई, जिसकी वजह से पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने उनके टेस्ट से जल्दी ही संन्यास लेने की भविष्यवाणी कर दी.

पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि 31 साल के भारतीय स्टार पेसर जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. कैफ ने एक वीडियो पोस्ट करके कहा, “मेरे अनुसार, बुमराह आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं. वह अपने शरीर के साथ संघर्ष कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ सकता है. इस मैच में उनकी स्पीड नजर नहीं आई और वह बहुत आत्म सम्मान वाले व्यक्ति हैं. अगर उन्हें लगता है कि वह 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं और विकेट नहीं ले पा रहे हैं, तो वह खुद ही खेलने से मना कर देंगे.”



Source link