नेशनल हाईवे पर पलटी कार, उज्जैन की युवती की मौत: युवक घायल, आगर मालवा के तनोड़िया मार्ग पर हादसा – Agar Malwa News

नेशनल हाईवे पर पलटी कार, उज्जैन की युवती की मौत:  युवक घायल, आगर मालवा के तनोड़िया मार्ग पर हादसा – Agar Malwa News



कार में उज्जैन के दो युवक-युवती सवार थे।

आगर मालवा में नेशनल हाईवे पर तनोड़िया मार्ग के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे की है।

.

दरअसल, कार में उज्जैन निवासी दो लोग सवार थे। महानंदा नगर उज्जैन की रहने वाली जिया मिर्जा (23) की हादसे में मौत हो गई। वहीं बेमिसाल बेकरी उज्जैन निवासी सोहेल(35) पिता मुजफ्फर हुसैन घायल हो गया।

परिजनों के आने के बाद होगा पीएम

सोहेल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मृतका जिया के शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।

तनोड़ीया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई अजय सूर्यवंशी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार सवार कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link