Last Updated:
Dewas News : देवास में फर्जी फेसबुक आईडी से भड़काऊ पोस्ट करने के आरोपी हर्ष वर्मा को जिला न्यायालय में पेश करने के दौरान पीटने वालों को पुलिस ने अरेस्ट नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि यह मामला जमानती है.
हाइलाइट्स
- फर्जी ID केस में BJP नेताओं पर FIR, कोई अरेस्ट नहीं.
- देवास कोर्ट में आरोपी को पीटने का आरोप में 34 पर FIR.
- सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज, अब पुलिस का आया बयान.
सीएसपी सुमित अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह मामला जमानती श्रेणी में आता है, इसलिए अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वीडियो फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है.” उन्होंने कहा कि कोर्ट में हालात बिगड़ते देख पुलिस ने फौरन हस्तक्षेप किया था और आरोपी को सुरक्षा घेरे में लेकर कोर्ट से बाहर निकाला था. इधर, लोगों का कहना है कि इस घटनाक्रम ने अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के बाद वकीलों और आम लोगों में रोष है. कई लोगों ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. फिलहाल पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और जिला न्यायालय परिसर में निगरानी बढ़ा दी गई है.
हर्ष वर्मा पर आरोप है कि उसने एक फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट की थी, जिससे शहर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया. यह पोस्ट पिछले सप्ताह वायरल हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को चिन्हित कर हिरासत में लिया. इसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में आईटी एक्ट, धारा 153A, और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
FIR में BJP नेताओं के नाम
कोर्ट परिसर में हमले के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने 34 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इनमें भाजपा नेता राजू खान, पार्षद अजय ठाकुर, रूपेश चौरसिया, अर्जुन चौधरी, महेश फुलेरी, मनोज राय और हरिओम माली जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें