बॉडी साथ नहीं दे रही… टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं जसप्रीत बुमराह? मैनचेस्टर टेस्ट के बीच चौंकाने वाला बयान

बॉडी साथ नहीं दे रही… टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं जसप्रीत बुमराह? मैनचेस्टर टेस्ट के बीच चौंकाने वाला बयान


Is Jasprit Bumrah Retiring? : इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह उस लय में नजर नहीं आए, जो उन्होंने पहले और तीसरे टेस्ट में दिखाई थी. इस मुकाबले से पहले सीरीज में खेले अपने दोनों मैचों में बुमराह ने पंजा खोला था, लेकिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वह आउट ऑफ फॉर्म नजर आए. पहली पारी में उन्होंने 33 ओवर की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ दो ही विकेट चटकाए. इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने 112 रन भी दिए. यह उनके करियर में पहला मौका है, जब किसी एक टेस्ट पारी में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 100 या इससे ज्यादा रन दिए हैं. उनके इस प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक चौंकाने वाला बयान दिया. उनका कहना है कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

‘संन्यास ले सकते हैं बुमराह’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं, क्योंकि लगातार शारीरिक समस्याएं खेल के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में उनकी प्रभावशीलता में मुश्किलें पैदा कर रही हैं. कैफ ने कहा कि उनकी बॉडी उनका साथ नहीं दे रही है. वह शरीर से हार चुके हैं. लंबे समय से भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे बुमराह मौजूदा मैनचेस्टर टेस्ट में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर दिखे, जिससे उनकी फिटनेस और लॉन्ग टर्म प्लान को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि बुमराह के पूरे इंटरनेशनल करियर में चोटें बार-बार आने वाली समस्या रही है.

कैफ ने शेयर किया वीडियो

बुमराह को लेकर कैफ ने संकेत दिया कि उनके लिए रेड बॉल फॉर्मेट से हटने का सही समय आ गया है. कैफ ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह आगामी टेस्ट मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और शायद संन्यास भी ले लें. वह अपने शरीर के साथ संघर्ष कर रहे हैं, धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और इस टेस्ट मैच में उन्होंने कोई तेजी नहीं दिखाई.’ कैफ ने आगे कहा, ‘वह एक स्वतंत्र व्यक्ति हैं. अगर उन्हें लगेगा कि वह अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं, देश के लिए जीत नहीं दिला पा रहे हैं, विकेट नहीं ले पा रहे हैं, तो वह खुद ही मना कर देंगे, यह मेरी सहज भावना है.’

कैफ ने अंत में फैंस को बुमराह के बिना टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार रहने का अलर्ट देते हुए कहा, ‘पहले विराट कोहली गए, फिर रोहित शर्मा गए, और अश्विन टीम में नहीं हैं. अब, शायद बुमराह भी, मुझे लगता है कि आपको उनके बिना टेस्ट मैच देखने की आदत डालनी होगी.’ बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चयन से पहले इस फॉर्मेट को छोड़ने का ऐलान कर दिया था. वहीं, टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला लिया.

बुमराह ने की सीरीज की दमदार शुरुआत

बुमराह ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन चौथे टेस्ट में उनकी फॉर्म में गिरावट देखी गई. मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इस तेज गेंदबाज को ड्रेसिंग रूम की ओर वापस जाते वक्त दिक्कत में देखा गया, जब वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे. इससे उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं. हालांकि, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि बुमराह चोटिल नहीं हैं. सिर्फ विकेट ही नहीं, बुमराह इस मैच में अपनी फुल स्पीड से गेंदबाजी करते हुए भी नहीं दिखे, उन्होंने सिर्फ एक गेंद 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से फेंकी, जोकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.





Source link