Last Updated:
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इनोवा क्रिस्टा के VX और ZX वेरिएंट्स की कीमतें 26,000 रुपये बढ़ाई हैं. इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.
हाइलाइट्स
- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा VX और ZX की कीमतें 26,000 रुपये बढ़ीं.
- इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.
- VX और ZX वेरिएंट्स में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं.
इनोवा क्रिस्टा VX और ZX
इनोवा क्रिस्टा VX और ZX वेरिएंट्स कई ऑप्शनों में उपलब्ध हैं, जो सीटिंग लेआउट और प्रीमियम रंग—प्लैटिनम व्हाइट पर्ल पर आधारित हैं. VX 7-सीटर और 8-सीटर की कीमत क्रमशः 25.40 लाख रुपये और 25.45 लाख रुपये है. वहीं, VX प्लैटिनम व्हाइट पर्ल की कीमत अब 25.50 लाख रुपये (7-सीटर) और 25.55 लाख रुपये (8-सीटर) है. टॉप-नॉच क्रिस्टा, ZX और ZX प्लैटिनम व्हाइट पर्ल की कीमत क्रमशः 27.08 लाख रुपये और 27.18 लाख रुपये है, सभी एक्स-शोरूम कीमतें. ZX मॉडल केवल 7-सीटर के रूप में उपलब्ध है.
इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल में उपलब्ध है और पेट्रोल इंजन के साथ नहीं आती. इसका 2.4-लीटर डीजल इंजन 147.5 बीएचपी और 343 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है. यह केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. MPV में दो ड्राइव मोड्स हैं—इको और पावर.
धांसू फीचर्स
इनोवा क्रिस्टा VX में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्ट के साथ ड्राइवर सीट, स्लाइड और रिक्लाइन के साथ कैप्टन सीटें, ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन है. इसमें क्रूज़ कंट्रोल, रियर फोल्डेबल टेबल, और स्टार्ट/स्टॉप इग्निशन बटन भी है. ZX मॉडल में अतिरिक्त रूप से 8-वे पावर-एडजस्ट ड्राइवर सीट और ब्लैक या ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री है. दोनों वेरिएंट्स में वुडेन फिनिश के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रोम फिनिश के साथ लेदर-रैप्ड गियर स्टिक, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं.