मेघालय में जहां राजा की हत्या हुई, वहां एंट्री बंद: बड़ा गेट लगाकर ताला लगाया; रघुवंशी परिवार के निवेदन पर खुलवाया लॉक; भाई ने की पूजा – Indore News

मेघालय में जहां राजा की हत्या हुई, वहां एंट्री बंद:  बड़ा गेट लगाकर ताला लगाया; रघुवंशी परिवार के निवेदन पर खुलवाया लॉक; भाई ने की पूजा – Indore News


राजा की आत्मा की शांति के लिए विपिन ने घटनास्थल पर पूजन कराया।

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद, मेघालय के सोहरा प्रशासन ने उस प्रमुख पर्यटन क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी है, जहां राजा की हत्या हुई थी। इस स्थान पर एक बड़ा गेट बनवाकर ताला लगा दिया गया है। अब वहां आम लोगों की एंट्री पूरी

.

हालांकि जब विपिन रघुवंशी को अपने भाई की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए उस स्थान पर पूजन करना था। प्रशासन ने उन्हें विशेष अनुमति दी और उनके साथ एक पुलिस टीम भी भेजी।

इस जगह पर हुई थी राजा की हत्या। कातिल पत्नी सोनम ही थी।

राजा के भाई विपिन के अनुसार, जिस पर्यटन स्थल के पास राजा की हत्या हुई, वहां पार्किंग को लेकर दो ठेकेदारों के बीच विवाद चल रहा था। इसी क्षेत्र में राजा की हत्या कर दी गई। मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण और देशभर में इस स्थान को लेकर उठे सवालों के चलते, प्रशासन ने इस पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया और मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया।

विपिन ने बताया कि जब वे सोहरा पहुंचे तो उन्हें वहां की स्थिति की जानकारी मिली। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि अब उस स्थल पर प्रवेश प्रतिबंधित है। जब विपिन ने बताया कि वे पूजन के लिए आए हैं, तो अधिकारियों ने उन्हें आवेदन देने को कहा। आवेदन देने के बाद डिप्टी कलेक्टर ने इसकी मंजूरी दी।

राजा के भाई विपिन ने हत्या वाली जगह में पूजा कराई थी।

राजा के भाई विपिन ने हत्या वाली जगह में पूजा कराई थी।

प्रशासन ने स्थानीय थाना पुलिस को भी विपिन को सहयोग देने का निर्देश दिया। मंजूरी की एक प्रति थाने में जमा की गई, और दूसरी प्रति डबुरा (स्थानीय क्षेत्र प्रमुख) के नाम से लेकर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा गया। डबुरा को अनुमतिपत्र की प्रति देने के बाद पुलिस की मौजूदगी में गेट का ताला खोला गया। वहां डेढ़ घंटे तक पूजन किया गया। पूजन सम्पन्न होने के बाद गेट पुनः बंद कर ताला लगा दिया गया।

शिलोम जेम्स की जमानत रद्द कराने की तैयारी

इधर, शुक्रवार को विपिन ने शिलॉन्ग में वकील सुदीप के. देव से संपर्क किया और हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत रद्द कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाए। शनिवार को मेघालय हाईकोर्ट में शिलोम की जमानत याचिका को खारिज कराने के लिए अपील दायर की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें…

शादी, साजिश और मर्डर की पूरी स्टोरी

तारीख- 24 जनवरी 2025। इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले प्लायवुड कारोबारी गोविंद रघुवंशी के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली महिला उमा रघुवंशी थीं। उन्होंने कहा, ‘हमने समाज की पत्रिका में आपकी बेटी सोनम की कुंडली देखी है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link