उज्जैन में कंठाल चौराहा पर रीगल मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप बेचने और जमा करने के आरोप में ड्रग विभाग ने कार्रवाई की है। मेडिकल से 175 बोतल सिरप ज़ब्त की गईं और दुकान को सील कर दिया गया है।
.
ड्रग विभाग को मिली थी शिकायत
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाली थाना सीएसपी राहुल देशमुख और ड्रग विभाग की टीम ने शुक्रवार शाम को रीगल मेडिकल पर छापा मारा। विभाग को सूचना मिली थी कि मेडिकल संचालक नवीन खुशानी बिना बिल के नशे में इस्तेमाल होने वाले कोडीन युक्त सिरप बेच रहा है।
बिना बिल मिलीं 175 बोतलें
ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह और सोमेश पालीवाल ने दुकान की जांच की। वहां Winrof-T, Ozox, Ascoril C और Zufin नाम की कुल 175 बोतल कोडीन युक्त सिरप बिना किसी बिल के पाई गईं। जब संचालक से दवाइयों का रिकॉर्ड मांगा गया, तो वह कोई कागज नहीं दिखा पाया। उसने माना कि ये दवाइयां बिना बिल के खरीदी जाती हैं।
कानून के खिलाफ है बिना पर्ची बेचना
ड्रग विभाग के अनुसार, कोडीन एक ऐसी दवा है जिसे डॉक्टर की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) के बिना नहीं बेचा जा सकता। साथ ही इन दवाओं का रिकॉर्ड रखना जरूरी होता है, जो रीगल मेडिकल स्टोर्स ने नहीं रखा।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
रीगल मेडिकल स्टोर्स पर पहले भी गर्भपात और कोडीन युक्त दवाइयाँ अवैध रूप से बेचने का मामला सामने आया था। तब दुकान को 3 महीने के लिए सील किया गया था। अब दोबारा ऐसा करते हुए पाए जाने पर दुकान को फिर से सील कर दिया गया है। ड्रग लाइसेंस को भी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।