हरदा में कल दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
हरदा जिले में रविवार को छीपाबड़ के 132 केवी सब स्टेशन से जुड़े 33 केवी टेमलावाड़ी फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक यानी दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
.
बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है
बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर नीरज लुनिया ने बताया कि कार्य की आवश्यकतानुसार बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपील की है।
मेंटेनेंस के कारण उपकेन्द्र टेमलावाड़ी और सोमगांव से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर भी बंद रहेंगे। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र-
- टेमलावाड़ी
- खेड़ा
- कुड़िया हीरापुर
- जयमलपुरा
- प्रतापपुरा
- गोपालपुरा
- भवदा
- जुनापानी
- भवरदी
- मक्तापुर
- पीएम नवोदय विद्यालय चारूवा
- सोमगांव
- नहाली
- हसनपुरा
- भगवानपुरा
- कोथमी