Last Updated:
India bowling fails Create Bizarre Record: मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम की गेंदबाजी बुरी तरह से नाकाम रही. 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी पारी में 500 से ज्यादा रन लुटाए गए हों.
भारत ने आखिरी बार जनवरी 2015 में सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान किसी विदेशी टेस्ट पारी में 500 से ज्यादा रन दिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 572 रन बनाए थे. उस पारी में डेविड वॉर्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ ने शतक लगाए थे. मोहम्मद शमी ने उस पारी में पांच विकेट लिए थे. भारतीय टीम मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी.
शुक्रवार को इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने अपना 38वें शतक जमाया. थके हुए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का भरपूर फायदा उठाया और चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की बढ़त को मजबूत किया. रूट ने 248 गेंदों में 150 रन बनाए जबकि कप्तान बेन स्टोक्स (134 गेंदों में 77 रन) और ओली पोप (128 गेंदों में 71 रन) ने भी दिल खोलकर रन बनाए. दूसरे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों ने 46 ओवर में 225 रन लुटाए थे.
इंग्लैंड के टॉप 6 में से 5 बैटर ने कूटा
पहले दिन भारतीय टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी और दूसरे दिन आखिरी सेशन से पहले 348 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के ओपनर्स ने 166 रन बना डाले. जैक क्रॉली 84 जबकि बेन डकेट 94 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद तीसरे नंबर पर आकर ओली पोप ने 71 रन बना डाले चौथे नंबर पर उतरे जो रूट ने 150 रन की धमाकेदार पारी खेल डाली. एक मात्र हैरी ब्रूक ही सस्ते में आउट हुए वर्ना टॉप 6 में से 5 ने फिफ्टी ठोकी दी. बेन स्टोक्स 77 रन पर नाबाद हैं और सेंचुरी बनाने के करीब.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें