Last Updated:
Tim David WI vs AUS 3rd T20I Highlights: वेस्टइंडीज ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि 214 रन बनाने के बावजूद उसे ऑस्ट्रेलिया इतनी आसानी से हरा देगा, वो भी तब जब कैरेबियाई गेंदबाजों ने कंगारु टॉप ऑर्डर को तहस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20
- मैच की दोनों पारी मिलाकर बने कुल 429 रन
- दो-दो शतक और 29 छक्कों से दहला आसामान
आप जानकर दंग रह जाएंगे कि इस मैच में कुल 429 रन बने. दोनों पारियों में शतक जड़े गए और छक्के-चौके तो भूल ही जाइए, गिनते-गिनते आपकी उंगलियां दर्द कर जाएंगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोकर 214 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाते हुए मैच और सीरीज अपने नाम की.
दोनों पारियों में एक-एक शतक
वेस्टइंडीज की ओर से 17 चौके तो 13 छक्के लगे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया कहां कम पड़ने वाली थी. कंगारुओं ने 19 चौके और दनादन 16 छक्के उड़ाए, जिसमें अकेले 11 तो टिम डेविड ने ही मारे.
जब पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 214 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और जवाब में ऑस्ट्रेलिया के 87 रन पर ही चार विकेट गिरा दिए थे तो लगने लगा था कि आज सीरीज में वापसी हो जाएगी. 0-2 से पिछड़ने वाली कैरेबियाई टीम कमबैक करेगी और अपना खाता खोलेगी. मगर टिम डेविड के तूफान में सबकुछ तबाह हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से तीसरा मैच जीता. शुरुआती दो मैच में भी उसने क्रमश: छह और आठ विकेट से मैदान मारा था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें