Last Updated:
मैट हेनरी ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली. न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया. जिम्बाब्वे में खेली गई सीरी…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मैट हेनरी ने अंतिम ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट लिए
- न्यूजीलैंड के नाम हुई टी20 ट्राई सीरीज
- साउथ अफ्रीका फिर चोकर्स साबित हुआ
नई दिल्ली. मैट हेनरी की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका को हरा दिया. कीवी टीम सांस रोक देने वाले फाइनल में साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीनकर चैंपियन बन गई. न्यूजीलैंड की जीत में मैट हेनरी हीरो बनकर उभरे. जिन्होंने 6 गेंदों पर 7 रन डिफेंड कर न्यूजीलैंड को खिताब दिला दिया. जिम्बाब्वे में खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल में दोनों टीमें हार मानने को राजी नहीं थीं लेकिन हैनरी ने आखिरी ओवर में सबकुछ बदल दिया. वह न्यूजीलैंड के लिए गेम चेंजर साबित हुए. हैनरी की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 3 रन के करीबी अंतर से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. प्रोटियाज टीम ने 9.4 ओवर में 92 रन बनाए. ओपनर लुहान ड्रे प्रिटोरियस ने 51 रन की पारी खेली जबकि रीज हेंड्रिक्स ने 37 रन का योगदान दिया. डेवाल्ड ब्रेविस 31 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान रासी वान डर डुसन 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए . साउथ अफ्रीकी टीम 6 विकेट पर 177 रन ही बना सकी. कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए.