Last Updated:
मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए करो या मरो का है और मामला हाथ से निकलता जा रहा है. इंग्लैंड के टॉप 6 में से 5 बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारी खेली है. जो रूट 150 रन की पारी खेलकर जा चुके हैं. कप्तान बेन स्टोक्स अपने सेंचुरी ठोकने के करीब हैं. 134 बॉल पर 77 रन बनाकर तीसरे दिन नाबाद लौटे थे. भारत के खिलाफ टीम जितना स्कोर बनाएगी शिकंजा उतना कसता जाएगा.
Stumps on Day 3 in Manchester 🏟️
3⃣ wickets in the final session for #TeamIndia 👌👌England 544/7 in the 1st innings, lead by 186 runs.