TVS ने लॉन्च किया NTorq 125 सुपर सोल्जर एडिशन, कीमत ₹98,117

TVS ने लॉन्च किया NTorq 125 सुपर सोल्जर एडिशन, कीमत ₹98,117


Last Updated:

TVS ने NTorq 125 का नया सुपर सोल्जर एडिशन लॉन्च किया है, जो कैप्टन अमेरिका से इंस्पायर्ड है. इसकी कीमत ₹98,117 है और इसमें बोल्ड कैमो-स्टाइल ग्राफिक्स हैं. इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है.

हाइलाइट्स

  • TVS ने लॉन्च किया NTorq 125 सुपर सोल्जर एडिशन.
  • इसकी कीमत ₹98,117 है और कैप्टन अमेरिका से इंस्पायर्ड है.
  • मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं, 124.8cc इंजन से पावर्ड है.
नई दिल्ली. TVS ने अपने लोकप्रिय NTorq 125 का नया सुपर सोल्जर एडिशन लॉन्च किया है, जो मार्वल के कैप्टन अमेरिका से इंस्पायर्ड है. यह वेरिएंट सुपर स्क्वाड रेंज का हिस्सा है, जिसमें मार्वल सुपरहीरोज़ से इंस्पायर्ड स्पेशल एडिशन शामिल हैं. इसकी कीमत ₹98,117 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

सुपर सोल्जर एडिशन
सुपर सोल्जर एडिशन पहले 2020 में पेश किए गए कैप्टन अमेरिका-थीम वाले NTorq का नया रूप है. इस अपडेटेड वर्जन में बोल्ड कैमो-स्टाइल ग्राफिक्स और स्टाइलिंग एलिमेंट्स शामिल हैं, जो फेमस सुपरहीरो के डिज़ाइन से इंस्पायर्ड हैं और युवा खरीदारों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं. NTorq सुपर स्क्वाड सीरीज में अन्य मार्वल किरदारों जैसे आयरन मैन, थॉर और स्पाइडर-मैन पर आधारित मॉडल भी शामिल हैं.

कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं
मैकेनिकली, स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह 124.8cc, एयर-कूल्ड इंजन से पावर्ड है जो 9.5hp और 10.5Nm जेनेरेट करता है, और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले और स्पोर्टी स्टाइलिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो NTorq के लिए फेमस हैं.

कीमत ₹98,117
TVS Ntorq कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है. ₹98,117 की कीमत वाला Ntorq 125 सुपर सोल्जर एडिशन रेस एडिशन और रेस XP वेरिएंट के बीच स्थित है. यह इस महीने से TVS डीलरशिप पर उपलब्ध होगा.

homeauto

TVS ने लॉन्च किया NTorq 125 सुपर सोल्जर एडिशन, कीमत ₹98,117



Source link