ग्वालियर में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर: बैसली नदी में अचानक आए बहाव में डूबा बुजुर्ग, एक किलोमीटर दूर मिला शव – Gwalior News

ग्वालियर में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर:  बैसली नदी में अचानक आए बहाव में डूबा बुजुर्ग, एक किलोमीटर दूर मिला शव – Gwalior News


बैसली नदी से बुजुर्ग के शव का बाहर निकालते हुए एनडीआरएफ का रेस्क्यू दल।

ग्वालियर की बैसली नदी में अचानक आए पानी के बहाव में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग बह गया था। घटना दोपहर दो बजे की है। घटना उटीला इलाके में टिहोली के पास की है। ग्वालियर में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। बैसली नदी भी अपने जल स्तर से ऊपर चल रही है।

.

बुजुर्ग परिवार के कुछ सदस्यों के साथ नहाने गया था, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं दिखा तो एक बच्ची ने उनके डूबने की खबर दी। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

रविवार रात को जब नदी में पानी उतरा तो घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर सकतपुरा के पास बुजुर्ग का शव मिल गया है।

नदी में घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर मिला शव।

शाम को एक किलोमीटर दूर मिला शव ग्वालियर के बिजौली-उटीला में बैसली नदी उफान पर चल रही है। रविवार को उटीला थाना क्षेत्र के बडेरा कॉलोनी में रहने वाले 62 वर्षीय प्रीतम सिंह कुशवाह नदी में नहाने गए थे। वह नदी में नहा रहे थे तभी पानी का बहाव तेज हो गया और वह एक भंवर में फंस गए। देखते ही देखते वह पानी में समा गए। उनके साथ एक बच्ची भी थी।

उसने काफी देर इंतजार किया लेकिन प्रीतम पानी मे ऊपर नहीं आए। बच्ची घर पहुंची और परिजन को पूरी घटना बताई। परिजन नदी की तरफ भागे, पीछे से गांव वाले भी पहुंच गए। गांव के कुछ तैराकों ने नदी मे कूदकर उन्हें तलाश भी किया। लेकिन उनका पता नही चला। पुलिस को खबर मिली तो उटीला थाने के पुलिसकर्मी मौेके पर पहुंचे। उन्होंने एनडीआरएफ टीम को बुलवाया। इसके बाद टीम ने उनकी तलाश की, लेकिन बहाव तेज हाेने के चलते वह नहीं मिल पा रहा था।

शाम को जब नदी में पानी उतरा तो बुजुर्ग का शव घटना स्थल से एक किलोमीटर सकतपुरा के पास मिला है। शव झाड़ियों में अटका मिला है। एनडीआरएफ की टीम ने शव को निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा दिया है।

हबीपुरा से 45 लोगों को किया रेस्क्यू इधर, ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 61 में स्थित हबीपुरा के कुछ घरों के चारों ओर से पानी से घिर जाने की सूचना मिलने पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने एसडीएम झांसी रोड अतुल सिंह के नेतृत्व में राजस्व, एसडीआरएफ एवं नगर निगम की संयुक्त टीम मौके पर भेजी। इस टीम ने एसडीआरएफ की मदद से जल भराव के बीच फंसे परिवारों को सुरक्षित निकलवाया।

एसडीएम अतुल सिंह ने बताया-

QuoteImage

बाराघाटा औद्योगिक क्षेत्र के सामने स्थित हबीपुरा बस्ती में अलापुर डैम में पानी बढ़ने से जल भराव की स्थिति निर्मित हुई। इससे लगभग 15 परिवार के 45 लोगों को एसडीआरएफ की नावों की मदद से सामान सहित सुरक्षित निकलवाया गया। ये सभी परिवार अपनी मर्जी से अपने रिश्तेदारों के यहां आश्रय लेने चले गए हैं। जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा एहतियात बतौर सरकारी भवनों को राहत शिविरों के लिए चिह्नित करके रखा है। यहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी कर ली गईं हैं।

QuoteImage

कलेक्टर ने निचली बस्तियों में किया निरीक्षण जिले में लगातार हो रही मानसूनी वर्षा से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की निचली बस्तियों में जल भराव से प्रभावित लोगों की मदद के लिये जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सम्पूर्ण राजस्व अमला अपने–अपने क्षेत्र में डटा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के साथ दीनदयाल नगर व भगतसिंह नगर सहित शहर की अन्य निचली बस्तियों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने निचली बस्तियों में मशीनों एवं नगर निगम के अमले की मदद से सड़कों पर भरे पानी की निकासी भी कराई। साथ ही नाले व नालियों में पानी का फ्लो बढ़ाने के लिये नगर निगम द्वारा की जा रही अवरोध हटाने की कार्रवाई का जायजा भी लिया।



Source link