छिंदवाड़ा में उफनती नदी में बहने लगी बैलगाड़ी: किसान ने कूदकर बैलों की जान बचाई, वीडियो सामने आया – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में उफनती नदी में बहने लगी बैलगाड़ी:  किसान ने कूदकर बैलों की जान बचाई, वीडियो सामने आया – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में तेज बारिश के बाद उफनती नदी में बैलगाड़ी बह जाने की एक घटना में एक किसान ने अद्भुत साहस दिखाते हुए अपने बैलों की जान बचा ली। यह घटना हर्रई विकासखंड के अंतर्गत राजढाना गांव की है, जहां एक किसान का बैलगाड़ी सहित पूरा जीवन दांव पर लग गया था

.

तेज बहाव मे बहते हुए किसान और बैल

बैलगाड़ी लेकर नदी किनारे स्थित रपटे पर खड़ा था बताया जा रहा है कि घटना के समय किसान अपनी बैलगाड़ी लेकर नदी किनारे स्थित रपटे पर खड़ा था। भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और तेज बहाव के साथ बैलगाड़ी पानी में बहने लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद किसान ने बिना समय गंवाए उफनती नदी में छलांग लगा दी।

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, अगर किसान समय पर बैलों को नहीं बचाता तो उनकी जान जाना तय था। गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी वर्षा हो रही है, जिससे कई नदियां-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे ऐसी परिस्थितियों में जल स्रोतों के पास जाने से बचें।



Source link