Last Updated:
Shubman Gill Statement after jadeja-sundar refuse shake hands with Ben Stokes: शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कहा कि उनके बल्लेबाजों ने जिस तरह से मैच को बचाने का प्रयास किया उससे वह खुश हैं. गि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल ने जडेजा और सुंदर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की
- गिल ने कहा कि दबाव में हमारे बल्लेबाजों ने बहादुरी का काम किया
- रवींद्र जडेजा और सुंदर ने शतक जड़कर भारत को हार से बचाया
नई दिल्ली. शुभमन गिल ने मैनचेस्टर ड्रॉ कराने के बाद बेहद खुश हैं. उन्होंने इसका श्रेय अपने बल्लेबाजों को दिया जिन्होंने चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन पूरे 5 सेशन बल्लेबाजी कर भारत को हार के मुंह से निकाला. गिल ने कहा कि इस मैच में उनकी टीम पर दबाव था. लेकिन दबाव के समय में जिस तरह से बल्लेबाजों ने आगे आकर जिम्मेदारी उठाई उसपर उन्हें फख्र है.खासकर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी से कप्तान गदगद हैं. गिल ने ये भी बताया कि आखिर बेन स्टोक्स के ड्रॉ वाले प्रस्ताव को उन्होंने क्यों नहीं स्वीकार किया. भारतीय टीम 311 रन से पिछड़ रही थी. दूसरी पारी में शून्य पर उसके दो विकेट गिर चुके थे.बावजूद इसके टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ करा लिया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें