बारिश के दौरान सड़क पर भरा पानी।
टीकमगढ़ जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर जोरदार बारिश हुई है। सबसे अधिक पलेरा तहसील में 68 मिलीमीटर यानी 2.7 इंच बारिश दर्ज की गई। मोहनगढ़ तहसील में 2 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। जिले में 24 घंटे के दौरान औसतन 1.6 इंच बारिश हुई है।
.
जिले में अब तक कुल 42.3 इंच औसत बारिश हो चुकी है। पिछले साल इसी समय तक केवल 17.4 इंच बारिश हुई थी। इस प्रकार इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 25 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। जिले का औसत बारिश का कोटा 40 इंच है, जो पहले ही पूरा हो चुका है।
नगर के रहवासी क्षेत्रों में बनी जलभराव की स्थिति।
24 घंटों के दौरान तहसीलों में हुई बारिश
भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान टीकमगढ़ में 1.8 इंच, बड़गांव धसान में 1.2 इंच, बल्देवगढ़ में 0.5 इंच, खरगापुर में 1.5 इंच, जतारा में 1.8 इंच, मोहनगढ़ में 2 इंच, लिधौरा में 1.8 इंच और पलेरा में 2.7 इंच।
अब तक की कुल बारिश के आंकड़े बताते हैं कि पलेरा में सबसे अधिक 58.2 इंच बारिश हुई है। अन्य तहसीलों में टीकमगढ़ में 52.2 इंच, बड़ागांव धसान में 29 इंच, बल्देवगढ़ में 41.2 इंच, खरगापुर में 42 इंच, जतारा में 36 इंच, मोहनगढ़ में 47.5 इंच और लिधौरा में 37.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने रविवार से बुधवार तक भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

कॉलोनी में भरे बारिश के पानी खेलता बच्चा।
सुजारा बांध के 5 गेट खोले
बारिश के कारण बान सुजारा बांध के 5 गेट खोले गए हैं। प्रत्येक गेट 0.5 मीटर खोला गया है। 27 जुलाई को सुबह 8 बजे बांध में पानी का वर्तमान स्तर 313.30 मीटर था, जबकि पूर्ण भराव स्तर 316.50 मीटर है। वर्तमान में बांध 53.436% भरा हुआ है। नदी से पानी की आवक लगभग 195 घन मीटर प्रति सेकंड है, जबकि गेटों से 300 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।