राजगढ़ जिले में शनिवार सुबह से हो रही रुक-रुक कर तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जिले के कई हिस्सों में पानी भर गया है, तो वहीं खिलचीपुर क्षेत्र की गाडगंगा नदी उफान पर है। इसे देखते हुए कल स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
.
जानकारी के अनुसार, नदी पर बना छोटा पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया है। जल मंदिर चारों ओर से पानी में घिर गया है। पानी का बहाव लगातार तेज होता जा रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में खतरे की स्थिति बन गई है।
स्कूलों में 12वीं तक अवकाश घोषित जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़ ने भारी बारिश को देखते हुए रविवार को नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय (CBSE/ICSE सहित) स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि, शिक्षकों को स्कूल में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नदी किनारे मछली बाजार बना चिंता का कारण उफनती नदी के किनारे मछली बाजार लगाया जा रहा है, जहां लोग खरीददारी के लिए जुट रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जलस्तर अचानक और बढ़ा, तो बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन की नजर इस ओर नहीं है, जिससे चिंता और बढ़ गई है।
मोहनपुरा डैम के 4 गेट आज खुलेंगे लगातार बारिश के चलते मोहनपुरा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आज शाम बांध के चार गेट 0.4 मीटर तक खोले जाएंगे। इससे 235.292 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।
प्रशासन ने निचले क्षेत्रों के सभी गांवों को अलर्ट किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी पार न करें और सतर्क रहें। सुरक्षा को देखते हुए संबंधित विभागों को तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे को लेकर चेतावनी जारी की है। राजगढ़ और आसपास के जिलों में गरज-चमक, तेज हवाओं और भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
देखिए तस्वीरें…


