फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों ने युवक पर चाकू से हमला किया: बाइक सीज कर ले गए थे, पैसों को लेकर दोस्त के सामने हुआ विवाद – Indore News

फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों ने युवक पर चाकू से हमला किया:  बाइक सीज कर ले गए थे, पैसों को लेकर दोस्त के सामने हुआ विवाद – Indore News



इंदौर के तुकोगंज इलाके में निजी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस मैनेजमेंट में काम करने वाले एक युवक पर उसके दोस्त के सामने चाकू से हमला कर दिया गया। हमला करने वाले तीनों आरोपी एक फाइनेंस कंपनी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने पीड़ित को बाइक देने के बहाने ऑफिस बुलाया

.

पुलिस के अनुसार, मुजफ्फर पुत्र अकरम खान निवासी सीआरपी लाइन ने शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार शाम उसे आकाश वर्मा नामक युवक ने कॉल कर सीज की गई बाइक TVS Raider (MP09DK5286) लौटाने की बात कही। इसके बदले आकाश ने 28 हजार रुपए की मांग की, जिसमें कुछ रकम ऑनलाइन और बाकी नकद दी गई।

मुजफ्फर अपने दोस्त हर्ष गोयल के साथ न्यू पलासिया स्थित वेस्टर्न कॉर्पोरेट की दूसरी मंजिल पर स्थित फाइनेंस ऑफिस पहुंचा, जहां आरोपी आकाश वर्मा, मोइन खान और उनका एक साथी पहले से मौजूद थे। वहां उन्होंने और 8 हजार रुपए की मांग की। इस पर विवाद हो गया।

जब हर्ष चाबी लेने ऑफिस के अंदर गया, तभी आरोपियों ने मुजफ्फर को पकड़कर उसके पैर और सीने पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। घायल मुजफ्फर को दोस्त हर्ष गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसे भर्ती किया गया। अधिक खून बहने के कारण उसकी हालत गंभीर है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं। घटना के बाद कंपनी से जुड़े सभी लोग ऑफिस बंद कर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।



Source link