‘भारत हारा तो बुमराह, मोहम्मद सिराज सब बैठेंगे…’ 5वें टेस्ट से पहले बोले इंग्लिश क्रिकेटर

‘भारत हारा तो बुमराह, मोहम्मद सिराज सब बैठेंगे…’ 5वें टेस्ट से पहले बोले इंग्लिश क्रिकेटर


Last Updated:

नासिर हुसैन का मानना है कि भारत को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ड्रॉ निकालने पर जसप्रीत बुमराह को लेकर मुश्किल निर्णय का सामना करना पड़ेगा. बुमराह ने अब तक 119.4 ओवर फेंके हैं.

नासिर हुसैन ने क्या कहा?
नई दिल्ली. पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड के खिलाफ 2025-26 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ड्रॉ निकालने में सफल होता है, तो उन्हें जसप्रीत बुमराह को लेकर एक मुश्किल निर्णय का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि बुमराह इस सीरीज में तीन टेस्ट खेलेंगे, और सवाल उठाया कि क्या भारत अपने ‘सबसे बड़े मैच-विजेता’ को निर्णायक मैच के लिए बाहर बैठाने में सहज होगा.

हुसैन ने द डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, “अगर भारत ओल्ड ट्रैफर्ड में अंतिम दिन तक डटे रहते हैं और एक सराहनीय ड्रॉ निकालते हैं, तो उन्हें एक मुश्किल निर्णय लेना होगा. भले ही वे कहते रहें कि जसप्रीत बुमराह इस पांच मैचों की सीरीज में केवल तीन टेस्ट खेलेंगे. यह मत भूलिए कि उनका तीसरा है. सीरीज अभी भी जीवित हो सकती है जब टीमें अगले हफ्ते द ओवल पहुंचेंगी.”

हुसैन ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ लोग सोचते हैं कि भारत उन दो मैचों में क्यों हारा जिसमें बुमराह ने खेला. “मुझे पता है कि लोग कह रहे हैं कि भारत ने उन दो मैचों में हार मिली जिसमें बुमराह ने खेला और उस एक को जीता जिसमें उन्होंने नहीं खेला. “स्पष्ट रूप से, अगर भारत हारता है और 1-3 से पीछे हो जाता है, तो वे बुमराह और शायद मोहम्मद सिराज, जिन्होंने अब तक सभी चार मैच खेले हैं को अंतिम मैच के लिए आराम दे सकते हैं.

बुमराह, कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर सभी ने कहा है कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे – जिसके लिए उन्हें भारत में भी आलोचना का सामना करना पड़ा है. ओल्ड ट्रैफर्ड का मैच उनका तीसरा है और उन्होंने अब तक 119.4 ओवर फेंके हैं, जो दूसरा सबसे ज्यादा है. मैनचेस्टर में, उन्हें कुछ बार ऐंठन और खिंचाव के साथ लंगड़ाते हुए भी देखा गया.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘भारत हारा तो बुमराह बैठेंगे…’ 5वें टेस्ट से पहले बोले इंग्लिश क्रिकेटर



Source link