भोला की हत्या के बाद अस्पताल में भीड़ जमा हो गई थी।
ग्वालियर के हजीरा इलाके में दो महीने पहले हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने अब एक और आरोपी राहुल राजावत को पकड़ा है। राहुल पर पहले से ही शक था, और हत्याकांड में पकड़े गए दूसरे आरोपियों से भी उसके बारे में जानकारी मिली थ
.
राहुल पर आरोप है कि उसने इस हत्या की साजिश बंटी भदौरिया के साथ मिलकर रची थी। घटना के बाद राहुल ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें उसने कहा था कि उसका इस हत्या से कोई संबंध नहीं है। लेकिन पुलिस के पास सबूत हैं कि वह इस घटना में परोक्ष (सीधे नहीं लेकिन पीछे से) शामिल था।
शनिवार को पुलिस को पता चला कि राहुल अपनी ससुराल आया हुआ है। इस पर पुलिस ने ग्वालियर के आपागंज इलाके में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और थाने ले आई।
बदमाश राहुल राजावत, भोला हत्याकांड में भूमिका पर पूछताछ चल रही।
आरोपी ने चलाई दी गोली, मौके पर ही मौत
मामला 2 जून 2025 की रात करीब 10 बजे का है। भोला सिकरवार अपने घर के पास खड़ा था। तभी बंटी भदौरिया, शिवा राजावत, रानू और उनके साथी वहां पहुंचे और भोला पर गोलियां चला दीं। एक गोली उसके पेट और कमर के पास लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में भोला का एक साथी भी घायल हुआ था।
भोला के खिलाफ 23 आपराधिक केस दर्ज थे, वहीं बंटी भदौरिया पर भी 21 केस दर्ज हैं। घटना के बाद इलाके में गैंगवार जैसी स्थिति बन गई थी। पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
कुछ दिन पहले बंटी भदौरिया को भी पुलिस ने एक एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा था।
आरोपी से पूछताछ जारी इस मामले थाना प्रभारी हजीरा शिवमंगल सिंह तोमर का कहना है कि भोला हत्याकांड में एक आरोपी को पकड़ा है। फिलहाल उससे पूछताछ कर उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें…
ग्वालियर के गैंगस्टर ने लिखा-अबकी बार गोली मार दी जाएगी

सोशल मीडिया पर भोला के भाई ने यह पोस्ट किया था जिसके बाद मर्डर हो गया।
ग्वालियर में 2 जून को हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या कर दी गई। उसका साथी घायल है। हमला बंटी भदौरिया की गैंग ने किया था। यह पहली बार नहीं था जब यह दोनों गैंग आमने-सामने थी। पिछले 6 सालों में ये कई बार एक-दूसरे पर कातिलाना हमला कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें…