मंदसौर में कल बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान: कई मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध; भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा को लेकर फैसला – Mandsaur News

मंदसौर में कल बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान:  कई मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध; भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा को लेकर फैसला – Mandsaur News


मंदसौर में कल (28 जुलाई) भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर से शहर भ्रमण के लिए निकलने वाली इस यात्रा को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है।

.

बड़े वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित:

  • 10 नंबर नाका से प्रतापगढ़ पुलिया तक और प्रतापगढ़ पुलिया से कोर्ट घाटी मार्ग तक बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
  • प्रतापगढ़ से मंदसौर आने-जाने वाली बसें नयाखेड़ा मार्ग से संचालित होंगी।

बड़ी पुलिया पूरे दिन बंद:

  • बड़ी पुलिया (पशुपतिनाथ मंदिर) से किसी भी प्रकार के वाहन नहीं गुजर सकेंगे।
  • सिर्फ दोपहिया वाहन ही छोटी पुलिया होकर खिलजीपुरा और चंद्रपुर जा सकेंगे।
  • अन्य चारपहिया और भारी वाहनों को मेंनपुरिया चौराहा या नालछा माता मंदिर बायपास मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

पार्किंग व्यवस्था:

दर्शनार्थी अपने वाहन नई पार्किंग चंद्रपुरा और छोटी पुलिया नदी किनारे मार्ग के किनारे साइड में पार्क कर सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस की अपील:

थाना यातायात मंदसौर ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि पालकी यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न करें।

शहर भ्रमण के दौरान जिन मार्गों से पालकी यात्रा गुजरेगी, वे अस्थायी रूप से बंद रहेंगे और ट्रैफिक को अन्य रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा।



Source link