Last Updated:
Shubman gill injury on Ben stokes ball : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की एक खतरनाक बॉल पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए. गेंद अंगुठे को चोटिल करने के बाद हेलमेट से जा टकराई.
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के आखिरी दिन मुकाबला बचाने उतरी और कप्तान गिल को 90 रन के स्कोर पर एक तेज तर्रार बॉल आकर जोरदार चोट दे गई. 73वें ओवर की शुरुआत करने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स आए और उन्होंने तेज रफ्तार से बॉल पटकी दो गिल के अंगुठे पर लगने के बाद ऊपर उठी और सीधा हेलमेट पर जा टकराई. बॉल की रफ्तार इतनी तेज थी कि गल्ब्स में भी गिल को चोट लग गई.
शुभमन गिल को लगी चोट
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्ट टेस्ट के आखिरी दिन शतक के करीब पहुंच कर शुभमन गिल को बेन स्टोक्स की बॉल चोटिल कर गई. बॉल उनको इतनी जोर से लगी कि तुरंत ही वो गल्ब्स खोलकर दर्द से छटपटाते दिखे. उन्होंने हाथ तो देखा तो फैंस के दिल की धड़कनें बढ़त गई. फीजियो तुरंत ही मैदान पर भागे चले आए और उनको चेक किया. सबकुछ ठीक लगने के बाद ही उन्होंने मैच को दोबारा शुरू करने का इजाजत दी.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें